भगवान

यह डगर है अनजान ,सफर भी लम्बा बड़ा,

गंतव्य की खोज में, तू यहाँ अकेला खड़ा

पीछे हैं तिमिर के बादल ,आगे संसार पड़ा ,

रुक न पलभर को राही , हिम्मत के कदम बड़ा ई

विजन हैं राहें तेरी , कोई न तेरे संग है

तूफ़ान में तेरी कश्ती  है , तू ही  साहिल  की  तरंग  है

न दर अगर कठिन राह हो , राही तू मलंग है

तू ही जाएं का रंगसाज़ है, तू ही कुदरत  का रंग  है

मंज़िल तेरी एक है , लेकिन एक पथ है

सिर्फ एक सही राह है , बाकी सब विपथ है,

उस राह को न छोड़ तू , वाही राह विजयपथ है

हिम्मत न हार राही , हिम्मत ही तेरा रथ है

पलभर की अँधेरी रात है , फिर दिवस महान है,

क्षितिज की गोद से निकलता , एक नया आहाँ  है

एक नई रौशनी के लिए लिए, तेरा आज कुर्बान है ,

न रुक  अगर दीवारें  हो खड़ी  , तू एक बड़ी  चट्टान   है

शिखर  की ओर  बड़  चले कदम , अब उन्हें न थाम दे,

मंज़िल  तेरी  पास  है  , अब  न सफर  को  विराम  दे ई

हौंसलों की दीवार हिल पड़े , पलभर को न आराम दे ,

भूल जा सारे दुःख  अपने , अपने दर्द को ख़ुशी का नाम दे

शिखर पर खड़ा तू, लहराता विजयध्वज विशाल है,

अम्बर से बरस रहा है अमृत , मिट रहा अकाल है ,

तेरी मंज़िल चरणों में है , लेकिन  विजयपथ लहू से लाल है ,

आरम्भ है नए संसार का, मगर तेरा अंतकाल है

हर नए ज़माने को जनम कुछ मस्ताने दे जाते हैं,

उनके बलिदान , उनके कर्म ही अफ़साने लिख  जाते हैं

कुछ नहीं ले जाते जहां से , सभी को जीवनदान दे जाते हैं ,

इन्हीं वीरों को याद करते हैं , जिन्हे हम भगवान बुलाते हैं

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

जंगे आज़ादी (आजादी की ७०वी वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर राष्ट्र को समर्पित)

वर्ष सैकड़ों बीत गये, आज़ादी हमको मिली नहीं लाखों शहीद कुर्बान हुए, आज़ादी हमको मिली नहीं भारत जननी स्वर्ण भूमि पर, बर्बर अत्याचार हुये माता…

अपहरण

” अपहरण “हाथों में तख्ती, गाड़ी पर लाउडस्पीकर, हट्टे -कट्टे, मोटे -पतले, नर- नारी, नौजवानों- बूढ़े लोगों  की भीड़, कुछ पैदल और कुछ दो पहिया वाहन…

Responses

  1. गंतव्य की खोज में, तू यहाँ अकेला खड़ापीछे हैं तिमिर के बादल ,आगे संसार पड़ा ,
    Bahut ache shabd

+

New Report

Close