अटलजी
आपकी दूर दृष्टि से
भारत निखर कर
शिखर की ओर बढ़ चला है
आपका दिखाया सपना
साकार होने का समय है आने वाला।
महानता की प्रतिमूर्ति
भारत को महान बनाने का
उन्होंने प्रण लिया था
सबको चुनौती देकर
पोखरण परीक्षण कर, परमाणु दे डाला ।
बसुन्धैव कुटुंबकम् की
पुरानी नीति भारत की रही है
उसी नीति पर अटल की
सरकार चल रही थी
दिल्ली से लाहौर तक
मित्रता का पाठ सिखा डाला ।
अटल जी पर लिखी सुन्दर पंक्तियां
अटल जी पर बहुत ही सटीक भाव प्रस्तुत किये हैं आपने