अपने घर और दिल को साफ करें
सुबह सुबह में चलो साफ करें
अपने घर और दिल को साफ करें,
सोहती फेर लें, पोछा लगा के साफ करें
अर्श से फर्श तक न दाग रहें।
यदि कहीं लूतिका ने
जाल बुन के छोड़ा हो,
या चरित्र धूल में सना हुआ हो,
देख कर जांच कर के तबियत से
अपने घर और दिल को साफ करें।
सुबह सुबह में चलो साफ करें
अपने घर और दिल को साफ करें,
सोहती फेर लें, पोछा लगा के साफ करें
अर्श से फर्श तक न दाग रहें।
बहुत सुंदर लिखा है, वाह जी
बहुत बहुत धन्यवाद
बहुत ख़ूब
सादर धन्यवाद जी
बहुत बढ़िया
बहुत बहुत धन्यवाद
वाह वाह क्या बात है
सादर धन्यवाद जी