अश्क मेरे, नैन तेरे
अश्क मेरे, नैन तेरे
बूंद निकली, कब गिरी यह,
तू बता दे, बात क्या है,
मैं समझता, हूँ नहीं यह।
चूक मत यूँ, बोल दे अब।
जो हो कहना, आज ही कह।
कल कहेंगे, कल सुनेंगे,
इस तरह , उलझे न रह।
यह विदाई, है क्षणिक तू
इस विदाई, से न डरना,
बैठ दिल में, साथ हूँ मैं
बस कभी भी, याद करना।
तार दिल के, जुड़ चुके हैं,
दूर हों या, पास हों हम।
अब नहीं है, डर जुदाई,
एक हैं हम, नेक हैं हम।
मधुमालती छंदाधारित कविता – शीर्षक – मन
(कुल 14 मात्रा, विन्यास 2212, 2212)
वाह पाण्डेय जी, आज तो छन्दबद्धरचना हो रही है,
बहुत बहुत धन्यवाद
Very very nice
Thank you
बहुत ही सुंदर कविता है मन को छू गई और अश्क भी आ गये
बहुत सारा धन्यवाद प्रज्ञा जी, भाव अश्क के हैं, कोई सहृदय कवि ही भाव ग्रहण कर सकता है। बहुत बहुत आभार
बहुत ही सुन्दर कविता है सतीश जी ,कवि के कोमल हृदय की कोमल भावनाएं हैं । हृदय स्पर्शी रचना .
बहुत बहुत धन्यवाद
अतिसुंदर
सादर धन्यवाद जी
बहुत सुंदर छंद,बहुत सुन्दर भाव
बहुत सारा आभार