आखिर क्यों
**************************
बढ़ रहे बलात्कारी
चीख रही भारत की नारी
आज के मायावी राक्षसों से
भगवान भी घबराता है
इसलिए द्रोपदी की लाज बचाने
कोई कृष्ण नहीं आता है
आखिर ऐसा क्यों होता है ?
सरकार आँख मूंद क्यों सोता है ?
बेगुनाह का कद जैसे आज
बौना नजर आता है
इस आजाद देश में गुनहगार
हर रोज बच जाता है
***********************
Nice