आज कुछ परेशान-सी हूँ मैं
आज कुछ परेशान-सी हूँ मैं
तेरी बेरुखी से हैरान-सी हूँ मैं
जमीं पर पैर भी नहीं रुकते
तितलियों के पंख भी रचते
खाली मैदान-सा है दिल मेरा
जहाँ परिंदे भी नहीं बसते
दिल के फैसलों में थोड़ी
नादान-सी हूँ मैं
जाने क्यूं
आज कुछ परेशान-सी हूँ मैं !!
अतिसुंदर
धन्यवाद
हृदय के भाव प्रकट करती हुई ख़ूबसूरत पंक्तियां
धन्यवाद