आत्मसाक्षात्कार
इक दृढ़ संकल्प के साथ
करते हैं इक नयी शुरुआत ।
संकल्प लेना और उसपर
अमल करने को तत्पर रहना
फिर देखो होती है कैसे
खुशियों की बरसात ।
सफल होना ही है
इस दृढ़ निश्चय को
करना है आत्मसात ।
पहले खुद को तौलते हैं
देखादेखी में क्यूँ भागते हैं
चलो पहले करले
खुद का आत्मसाक्षात्कार ।
अतिसुंदर भाव
Very nice
Very nice