इश्क़

इश्क आंखों में डूबा रहता है,
रोम- रोम में रहता है।

लबों को छूकर जाता है ,
जग में तन्हा कर जाता है।

सरगोशी सी कर जाता है,
गुपचुप सी हंसी दिलाता है।

जाने क्या क्या कह जाता है
जग सतरंगी कर जाता है

निमिषा

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

तन्हा-तन्हा

दिल खाली-खाली क्यू है शाम भी क्यू तन्हा-तन्हा लागे है । बिन कारन, क्यू बेचैनी का साया है यह कैसा उलझन वाला पल आया है…

ये सतरंगी इन्द्रधनुष

ये सतरंगी इन्द्रधनुष सात रंग से सज-संवर कर आया अति सुन्दर सतरंगी इन्द्रधनुष बरखा बरसे तब दिखता है, अम्बर में यह इन्द्रधनुष सप्तवर्ण यह इन्द्रधनुष…

Responses

+

New Report

Close