उधार की जिंदगी
तुझसे है नाता
विश्वास न आता
इक पास आता
दूजा दूर जाता
दूर रहकर भी
कहां चैन आता
शादी लड्डु जैसे
खाकर है पछताता
अब ताकता राह
नये पंछियों की
जो देख सुनकर
भी न सीख पाता
परानी राहों पर
पैर को जमाता
उधार की जिंदगी
उधार में गंवाता
कहां सीखता कोई
सब सिखा जाता
भ्रम भरी दुनियां
किसे सीखना आता
कहां सीखता कोई
सब सिखा जाता
भ्रम भरी दुनियां
किसे सीखना आता
_________ अनुभव सब कुछ सिखा देता है यही सुंदर संदेश दिया है कवि राजीव रंजन जी ने अपने इस कविता में, बहुत सुंदर अभिव्यक्ति
बहुत ही खूबसूरत पंक्तियां