एक बार होता है
बार बार नही इजहार एक बार होता है
ज़िंदगी मे भी बस प्यार एक बार होता है.
कुछ लोग गिनाते अपनी ढेर सारी मुहब्बतें
पर वो वाला प्यार यार एक बार होता है.
आज हम दोनो को फुर्सत तू घड़ी मत देख
एक हप्ते मे इतवार एक बार होता है.
बिंदास ने जाना ये ठोकरें खा खाकर
किसी शख्स पर एतबार एक बार होता है.
पंकज बिंदास
Responses