एक सवाल……
एक सवाल दिल का, एक सवाल इश्क़ का,
इश्क़ मैं जो बिछड़ जाते है, वो फिर किधर जाते है
एक सवाल ज़िन्दगी का, एक सवाल इबादत का,
जब इंसा हो जाता है फनाह तो इश्क़ क्यों फरमाते है
एक सवाल ज़िन्दगी का, एक सवाल आशिक़ी का,
जब चाहते है इतनी शिद्दत से तो फिर जुदाई क्यों आती है
एक सवाल ख़ुशी का, एक सवाल होंठों का,
जब बिछड़ जाते है तो क्यों नाम लेने से कतराते है
एक सवाल गम का, एक सवाल ख़ामोशी का
जब अकेले होते है तो तन्हाई क्यों तड़पती है
एक सवाल दिल का, एक सवाल इश्क़ का,
इश्क़ मैं जो बिछड़ जाते है, वो फिर किधर जाते है…………..!!
Wah
Good