एक सैनिक ऐसा भी होगा!
एक सैनिक ऐसा भी होगा!
जिसनें प्रेम किया होगा
अपने प्रेम का इजहार किया होगा!
जब आया होगा छुट्टी पर
तो यह वादा किया होगा।
अगली बार जब आऊँगा
तुझको ही प्रिया बनाऊँगा ।
इस बार मिली है कम छुट्टी
अगली बार लम्बी लेकर आऊँगा ।
तेरे घरवालों से तेरी खातिर लड़ जाऊँगा ।
वादा करता हूँ तुझसे
मैं जल्दी घर आऊँगा।
तुझको ही प्रिया बनाऊँगा।
तेरे हाथों में मेहंदी होगी
सिर पर चूनर ओढे होगी
मैं तेरी सिन्दूर से माँग सजाऊँगा।
जब अगली छुट्टी आऊंगा।
वादा है मेरा मैं जल्दी घर आऊँगा।
भावुकता भरी रचना
धन्यवाद
हृदय विदारक
थैंक्स
उम्दा प्रस्तुति
बहुत सुंदर भाव
धन्यवाद