एहसास
मेरी एहसास तू है।
मेरी हर सांस तू है।
यहीं है, तू यहीं कहीं है,
मेरे आस-पास तू है।
मेरी जज़्बात तू है।
मेरी कायनात तू है।
कटे न एक पल तुझ बिन,
मेरी दिन-रात तू है।
तुझसे शुरू, तुझपे ख़त्म,
मेरी तलाश तू है।
मेरी एहसास तू है।।
मेरा क़रार तू है।
मेरा प्यार तू है।
बंद आँखें, कर सकता हूँ,
मेरा एतबार तू है।
ख़ुद से ज्यादा यकीं तुझपे,
मेरा विश्वास तू है।
मेरी एहसास तू है।।
मेरा ज़हान तू है।
दिलो-जान तू है।
हर जनम तुझे ही पाऊँ,
मेरा अरमान तू है।
न चाहा कुछ और, तेरे सिवा,
मेरी आस तू है।
मेरी एहसास तू है।।
मेरी हमराज तू है।
मेरी दिलसाज तू है।
मुझ बेज़बाँ की तू आवाज़,
मेरी अल्फ़ाज़ तू है।
नहीं कोई आरज़ू ज़िन्दगी से,
मेरे पास तू है।
मेरी एहसास तू है।।
मेरी बंदगी तू है।
दिल की लगी तू है।
मय बुझा नहीं सकती,
मेरी तिश्नगी तू है।
दरिया ने भी प्यासा ही रखा,
मेरी प्यास तू है।
मेरी एहसास तू है।।
देवेश साखरे ‘देव’
काबिल- ए-तारीफ
मनोहर
शुक्रिया
मनह़र
धन्यवाद
बढ़िया
शुक्रिया
Sir maine aapko vote kar diya hai
Good
Thanks
Good
Thanks
वोट दीजिए