ऐसी क्या बात है
हास्य – रचना
*************
श्रीमान जी थके – थकाए घर आए,
आते ही पत्नी से बोले…
गर्मी बहुत है,थोड़ा पानी लाना,
पत्नी बेचारी, बड़ी आज्ञाकारी
बोली ,अभी आई
और, आधे का भी आधा ग्लास पानी लाई,
श्रीमान जी गुस्से में बोले….
ये क्या, इतना कम पानी क्यूं लाई
आपने ही तो कहा था, “थोड़ा पानी लाना”
कहते – कहते पत्नी जी मुसकाई
श्रीमान जी बोले…..
थोड़ा कहा था तो,
थोड़ा ही दोगी क्या…..
पत्नी बोली, जैसा आपने कहा
वैसा ही तो किया,
श्रीमान जी अभी तक नाराज़ हैं
पत्नी की समझ ही नहीं आ रहा
कि ऐसी क्या बात है….
Oh..
Awesome
Thank you Pragya, हास्य कविता है ।
Ji poori padhi h
Very nice, wow
Thank you very much chandra ji.🙏
बहुत खूब
बहुत बहुत धन्यवाद भाई जी🙏