कविता : आईपीएल २०२०
लो आ गया चौके छक्कों का सफर ये सुहाना
आईपीएल का हुआ हर कोई दीवाना
गूंजा रण ताली से सारा जमाना
आईपीएल का हुआ हर कोई दीवाना
बुमराह की यार्कर ,रसेल का सिक्सर
आर्चर की बाउन्सर ,डी विलियर्स का स्कूपर
संजू सैमसन का गेंदबाजों को डराना
आईपीएल का हुआ हर कोई दीवाना
चहल की गुगली ,है अबूझ पहेली
रबाडा का बाउन्सर ,जाता है सिर के ऊपर
केएल राहुल का इनसाइड आउट शॉट लगाना
आईपीएल का हुआ हर कोई दीवाना
कोहली का हुक पुल शॉट लगाना
रोहित का मुम्बई इंडियन्स में ,जीत का जज्बा जगाना
धोनी का विकेट के पीछे से चिल्लाना
डुप्लेसिस का गेंद पर नजरें जमाना
आईपीएल का हुआ हर कोई दीवाना
चौपड़ा की कमेंट्री ,करती है दिल में एंट्री
जतिन सप्रू का तंज ,करता है दिल को रंज
गावस्कर का क्रिकेटर की खूबियां बताना
आईपीएल का हुआ हर कोई दीवाना
आईपीएल ने ही हार्दिक पांड्या दिलाया
कुलदीप यादव सा चाइनामैन दिलाया
इसने युवाओं का हुनर दिखाया
कुछ कर दिखाने का जुनून जगाया
क्रिकेट की लोकप्रियता को घर घर तक पहुँचाया
हारी हुई बाजी को जीतना सिखाया
नाचना सिखाया ,झूमना सिखाया
टीवी मोबाइल के आगे
स्कोर पर नजर रखना सिखाया
आईपीएल के लिए क्रिकेट मैच जारी है
आओ मिल देखते हैं किसका पलड़ा भारी है
जीतेगा वही ,जो श्रेष्ठ होगा
कला और फन में माहिर होगा
अब छिड़ चुका है युद्ध का तराना
आईपीएल का हुआ हर कोई दीवाना।
वाह सर आई पी एल का लाइव टेलीकास्ट ही दिखा दिया है ।
क्रिकेट की बहुत सुन्दर कविता ।
Thanks ma’am
वाह वाह, खेल प्रेम की अदभुत कविता। ऐसी मधुर कविताएं कम ही देखने को मिलती हैं। पूरी क्रिकेट का सार प्रस्तुत किया है आपने। आईपीएल की महत्ता और भारतीय क्रिकेट जगत में उसके योगदान का बखूबी चित्रण किया है आपने।
Thanks sir
आईपीएल का बेहतरीन चित्रण
बहुत बढ़िया
Thanks sir
वाह वाह क्या कहने
Thanks sir
सुन्दर
बहुत ही उम्दा