कार्य पर सुरक्षा एवं विश्व स्वास्थ्य दिवस
आज मनाते स्वास्थ्य दिवस एवं होती कार्य पर सुरक्षा
आओ हम सब मिलकर करते हैं थोड़ी सी परिचर्चा
दुनिया भर में काम के दौरान श्रमिकों के साथ हो जाता हादसा
हादसो में श्रमिक गुजर जाते हैं ,बस रह जाती इन पर वार्ता
इनकी क्षमताओं को जगाने में करनी हैं थोड़ी सी चर्चा
इस दिवस का उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाएं इन्हें उपलब्ध कराना
होती मजदूरों को जो परेशानियां उससे उन्हें अवगत कराना
जागरूक कर मजदूरों को कर, हम कर सकते हैं इनकी रक्षा
आओ हम सब मिलकर करते हैं थोड़ी सी परिचर्चा
——✍️—- एकता गुप्ता
Nice
सुंदर अभिव्यक्ति
बहुत सुंदर प्रस्तु
बहुत सुंदर प्रस्तुति
आप सभी का सादर अभिनंदन
अतिसुंदर
Nice