कोरोना को दूर भगा लो
*कोरोना को दूर भगा लो*
*********************
मन का भय सब दूर करो
वैक्सीन लगा लो आप सभी
कोरोना को दूर भगा लो
वैक्सीन लगा लो आप सभी।
डरो नहीं कुछ दर्द नहीं है,
नहीं कोई डरने की बात,
रोग प्रतिरोधकता बढ़कर
होगी सब अच्छी ही बात।
आसपास में सबसे कह दो
पैंतालीस से ऊपर हैं जो
लगवा लो जी टीका खुद को
कोरोना को दूर भगा दो।
सभी व्यवस्थाएं पक्की हैं
स्वास्थ्य सेवा जुटी हुई है,
आओ आप लगा लो टीका
कोरोना को दूर भगा लो।
रचयिता—
—— डॉ0 सतीश चंद्र पाण्डेय, जेआरएफ-नेट, पीएचडी,
बहुत खूब
बहुत लाजवाब जनसंदेश वाह
कोरोना को दूर भगा लो
वैक्सीन लगा लो आप सभी।
डरो नहीं कुछ दर्द नहीं है,
नहीं कोई डरने की बात,
रोग प्रतिरोधकता बढ़कर
होगी सब अच्छी ही बात।
_________ कोरोना बीमारी की प्रतिरोधक वैक्सीन लगवाने का संदेश जनहित में जारी करती हुई चिकित्सक और कवि सतीश जी की बहुत उपयोगी और शानदार रचना
बहुत सुन्दर संदेश
जनहित में जारी , कोरोना बीमारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगवाने का बहुत सुंदर संदेश
जनहित में जारी , कोरोना बीमारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगवाने का बहुत सुंदर संदेश देती हुई कवि सतीश पाण्डेय जी की अति उत्तम रचना
बहुत खूब