कोरोना को हराना है
आजकल का यह जमाना है,
सबको बेवकूफ बनाना है।
समझदारी की कोई कदर नहीं,
बस शानो-शौकत दिखाना है।
नियमों को कोई यहां तोड़े,
नियमों को कोई वहां तोड़े,
बस एक दूसरे पे इल्जाम लगाना है।
बेवकूफी कर जो ना मास्क लगाए,
कोरोना को अपने घर बुलाए।
मैं हूं एक शिक्षिका,
यह संदेश सब तक पहुंचाना है l
मेरे संग है मेरे विद्यार्थी,
इस महामारी से लड़ कर दिखाना है,
अब न किसी को सताना है,
बेवकूफी छोड़ कोरोना को हराना है।
लगातार अपडेट रहने के लिए सावन से फ़ेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम, पिन्टरेस्ट पर जुड़े|
यदि आपको सावन पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें हमारे फ़ेसबुक पेज पर सूचित करें|
Ritika bansal - August 6, 2020, 2:56 pm
right
Geeta kumari - August 6, 2020, 3:46 pm
Nice
Satish Pandey - August 6, 2020, 4:34 pm
अतिसुन्दर
Suman Kumari - August 6, 2020, 5:40 pm
मास्क को अपनी
पोशाक का अग बनाना होगा
Pt, vinay shastri 'vinaychand' - August 6, 2020, 5:42 pm
अच्छी रचना