कोरोना खत्म नहीं हुआ है
कोरोना खत्म नहीं हुआ है,
फिर भी बाहर घूमें लोग।
मास्क भी नहीं लगा हो तो,
लग जाएगा रोग।
लग जाएगा रोग सेहत ठीक ना होगी।
कहे “गीता” बाहर घूमना बंद करो तुम,
नहीं रहोगे ठीक बन जाओगे रोगी।
रहे जरूरी काम , बाहर तभी जाना तुम,
इस डिजिटल युग में हो जितना संभव,
घर से ही अपना काम करें हम।।
____✍️गीता
रहे जरूरी काम , बाहर तभी जाना तुम,
इस डिजिटल युग में हो जितना संभव,
घर से ही अपना काम करें हम।।
—— बहुत खूब अति उत्तम पंक्तियां व अति उत्तम रचना
बहुत-बहुत धन्यवाद सतीश जी आपके द्वारा दी गई इस प्रेरक समीक्षा हेतु हार्दिक आभार
सुन्दर रचना
सराहना हेतु हार्दिक धन्यवाद कमला जी
शानदार रचना
Thank you sir
बिल्कुल सही कहा