क्यों
क्यों जन्म लेने से पहले ही, मार देते हो मुझको
क्या मुझको हक़ नही, इस दुनिया में जीने का
भूल गए हो तुम, ज़रा अपनी आँखों को खोलो
गौर से देखो तुम्हें भी किसी औरत ने ही जन्मा होगा
न होते तुम भी इस धरती पर, गर तुम्हारी माँ के साथ भी किया होता ऐसा।।
Waah
Thanku
वाह जी वाह