खाली जगह को
जब एक स्त्री को किसी से सच्चा प्रेम होता है,
तो वह किसी भी कठिनाई को सहकर,
सुख-सुविधाओं के बिना भी, अपने प्रिय के साथ
खुशी-खुशी जीवन जी सकती है..!
लेकिन जब उसके हृदय में प्रेम न हो,
तो कोई भी धनवान पुरुष,
चाहे वह अपना सम्पूर्ण धन भी लुटा दे,
उस स्त्री के हृदय की खाली जगह को कभी नहीं भर सकता..!
प्रेम ही वह अनमोल भावना है,
जो किसी भी भौतिक संपत्ति से अधिक कीमती होती है………
Responses