खुशी से मेरा पता
ख़ुशी से मेरा पता दे रही है
यह कैसी उदासी है
जो दिल छू रही है
सब छोड़ गए मेरा साथ
पर यह नहीं छोड़ती जानती हूं
यही है मेरी हमराज़
कोई जिंदगी में नहीं टिका
पर यह उदासी है मेरे पास
रात की तन्हाई हो
चाहे दिन का उजाला हो
यह उदासी ही है
मेरी सौगात कैसी उदासी है
जो रहती है हर वक्त मेरे पास
यह जानते हुए भी एक दिन मुझे
छोड़ कर चली जाएगी
लेकिन फिर कुछ वक्त बाद मेरे वापस आ जाएगी
Nice
थैंक्स
Nyc
धन्यवाद
Nice
धन्यवाद
😂😂
थ
वाह बहुत सुंदर
धन्यवाद
Nice poem
थैंक्स