खूबसूरत है हिमालय पर्वत
कुछ है बात निराली सी
मेरे भारत की बात अद्भुत है।
खूबसूरत है हिमालय पर्वत,
जहाँ से मीठी हवा आती है,
ऐसी लगती है जैसे हो शर्बत।
गंगा जमुना व नर्मदा जैसी
बह रही हैं पवित्र नदियां यहां
ये मेरा देश इतना पावन है,
देवताओं का वास भी है यहाँ।
एक छोर में खड़े पर्वत
दूसरे छोर में समुंदर हैं,
एक से एक पुरातन हैं भवन
साथ में गांव बड़े सुन्दर हैं।
सबमें है प्रेमभावना सी भरी
एकजुटता निराली ताकत है,
मेरे भारत की शान अद्भुत है,
मेरे भारत में खूब ताकत है।
बहुत सुन्दर रचना, वाह वाह,
मेरा देश इतना पावन है।
बहुत बहुत धन्यवाद
बहुत खूबसूरत रचना
बहुत बहुत धन्यवाद
बहुत खूब
सादर धन्यवाद
कुछ है बात निराली सी
मेरे भारत की बात अद्भुत है।
खूबसूरत है हिमालय पर्वत,
जहाँ से मीठी हवा आती है,
_________ भारत देश की खूबसूरती पर कवि सतीश जी द्वारा रचित
बहुत ही सुंदर और श्रेष्ठ रचना, लाजवाब अभिव्यक्ति, अति उत्तम लेखन… सच्चे भारतीय की पहचान….लेखनी को अभिवादन
इस विलक्षण समीक्षा शक्ति को सादर अभिवादन और बहुत बहुत धन्यवाद
भारत देश के सौंदर्य को व्यक्त करती हुई बहुत सुंदर रचना, उम्दा लेखन