गांव छूट गया

गांव छूट गया
मैं शहर में आ गया
याद छूटी ही नही
मन गांव में ही रह गया,
तन शहर में आ गया।
वो खेतों की हरियाली,
चिड़ियों की चहक,
झींगुरों का संगीत,
सावन के गीत।
जाड़ों की कंपकंपी रातों में
वो दादी माँ के किस्से,
मडुवे की रोटी के
छोटे-छोटे हिस्से।
गहत की दाल
गडेरी का साग,
वृत्ताकार बैठकर
तापते आग।
माँ का सा मातृभूमि का आँचल
शुद्ध पानी, शुद्ध हवा,
सामाजिक सद्भाव
परस्पर प्रेम था जीने की दवा।
वो सब छोड़कर
मैं शहर में आ गया
रोजी-रोटी की खातिर
मैं शहर में आ गया,
तन शहर में आ गया
मन गांव में रह गया।

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

Responses

  1. बेहद खूबसूरत कथ्य और शिल्प के साथ, ग्रामीण जीवन की शुद्धता और निश्छलता बताती हुई कवि की बेहद सुन्दर कविता ।

New Report

Close