गीता के उपदेश
पतिदेव हर जगह,
शान दिखाया करते थे
“मैं कुछ सालों से,
गीता के उपदेश पर चल रहा हूं”
यह सब को बताया करते थे
लोग भी उनके आगे,
नतमस्तक हो जाया करते थे
फ़िर एक दिन, बचपन के एक मित्र ने,
असलियत कर दी बयान
बोले बेकार की शान है,
“गीता” इनकी पत्नी का नाम है
________✍️गीता
बहुत खूब
बहुत-बहुत धन्यवाद भाई जी🙏
😂😂 अति सुंदर
Thanks pragya
Good
Thanks
बहुत ही उम्दा औऱ स्तरीय हास्य रचना।
बहुत-बहुत धन्यवाद सतीश जी