गीत ठंडक के गुनगुनाता हूँ
गीत ठंडक के
गुनगुनाता हूँ,
शूल सी चुभ रही हवाओं में
खुद ही खुद दांत
कटकटाता हूँ,
ये जो संगीत है
स्वयं उपजा,
इसकी धुन में रहता हूँ
जिगर को नचाता हूँ।
राग में रागिनी मिलाता हूँ
बर्फ को बर्फ में रगड़ता हूँ,
उसी से आग बना लेता हूँ।
हाथ में हो न हो लकीर मेरे
कर्म की राह पकड़ लेता हूँ,
स्वेद कितना भी बहे खूब बहे
खुद ही खुद भाग जगा लेता हूं।
अगर कम भी मिले
अपनी अपेक्षा से
उसे स्वीकार करता हूँ,
सदा संतुष्टि रखता हूँ।
शूल सी ठंड में
पावक जला साहस की
थोड़ा सा,
उसे ही ताप लेता हूँ,
स्वयं की भाप लेता हूँ।
दिलों में बढ़ रही ठंडक
का पारा
नाप लेता हूँ।
— डॉ0 सतीश चंद्र पाण्डेय
“बर्फ को बर्फ में रगड़ता हूँ,उसी से आग बना लेता हूँ।”
ठंड के मौसम को और भी ठंडा बनाती हुई कवि की बहुत सुन्दर रचना
बहुत बहुत धन्यवाद
बहुत ही सुंदर रचना
बहुत आभार
खूबसूरत अभिव्यक्ति
सादर धन्यवाद
अतिसुंदर रचना
बहुत बहुत धन्यवाद