गुरू वन्दन
गुरु वन्दन
हम सब गुरु के गोद में
छात्र है गुरु के ज्ञान में
आओ हम सब गुरु वन्दन करे
चरण स्पर्श अभिनन्दन करे।
गुरु का हमपे उपकार है
हम सब उनका सम्मान करे
जंगल में कुटी तले
ज्ञान पाये हम सभी।
ज्ञान से गुरू का मान करे
गुरु से हम सब स्नेह करे
अन्धकार मिटाकर प्रकाश दिये
समाज में अधिकार दिये ।
गुरु से हम सब ज्ञान पाये
लेकिन सोचा नही क्या पाये
स्वार्थी हम सब हो गये
कभी ना हम सब गुरु से मिलने गये।
हम सब गुरु से पराये हुए
शिक्षा की ज्योति पाकर
एक अच्छे गुरु के चरणो को
महेश बारम्बार प्रणाम करे।
महेश गुप्ता जौनपुरी
मोबाइल – 9918845864
✍✍✍✍✍✍✍✍✍
⛰️
गुरुवे नमः
जी
🌄
Naman guru Ko
Bdiya