गौरैया

गौरैया,
जाने कहाँ उड़ गई तुम
अपने मखमली परों में बाँध के
वो सुबहें, जो शुरू होती थी तुम्हारी
चहचहाहटों के साथ और वो शामें,
जब आकाश आच्छादित होता था तुम्हारे
घोसलों में लौटने की आतुरता से…!!

वो छत पर रखा मिट्टी का कटोरा सूखा पड़ा है
न जाने कब से…
आँगन में नहीं बिखेरे जाते अब पूजा की
थाली के बचे हुए चावल…!!
एक मुद्दत से नहीं देखा मैंने तुम्हें अपना
नीड़ बुनते…
और तुम्हारा अपने बच्चों को खाना खिलाने
का दृश्य भी अब धुंधलाने लगा है
मस्तिष्क के पटल से…!!

अब जब मशीनों के शोर से घुटन होने
लगती है तो कानों को याद आता
है तुम्हारा चहचहाना..!!
सोचती हूँ कोई बच्ची कैसे जान पाएगी
कि क्या होता है चिड़ियों की तरह
आकाश में उड़ना…!!

हे प्रकृति की मासूम प्रतिनिधि! हम
तुम्हारे अपराधी हैं..
हम लालची इंसानों ने छीना तुमसे तुम्हारा
आवास, तुम्हारे हिस्से का आकाश,
और तुम्हारी परवाज़…!!
दया आती है मुझे हम इंसानों की लाचारी पर ,
हमें हर चीज का महत्व समझ तो आता है,
मगर उसे खो देने के पश्चात..!!

©अनु उर्मिल ‘अनुवाद’
(20/03/2021)

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

Responses

  1. हे प्रकृति की मासूम प्रतिनिधि! हम
    तुम्हारे अपराधी हैं..
    हम लालची इंसानों ने छीना तुमसे तुम्हारा
    आवास, तुम्हारे हिस्से का आकाश,
    और तुम्हारी परवाज़…!!
    ——— बहुत खूबसूरत पंक्तियाँ। आपकी कविता उच्चस्तरीय है। एक सशक्त प्रस्तुति है यह। लेखनी का अभिवादन

  2. वो सुबहें, जो शुरू होती थी तुम्हारी
    चहचहाहटों के साथ और वो शामें,
    जब आकाश आच्छादित होता था तुम्हारे
    घोसलों में लौटने की आतुरता से…!!
    _________गौरैया दिवस पर मासूम सी प्यारी सी गौरैया को याद करती हुई कवियत्री अनु जी की बेहद शानदार प्रस्तुति, अति उत्तम लेखन

  3. गौरैया,
    जाने कहाँ उड़ गई तुम
    अपने मखमली परों में बाँध के
    वो सुबहें, जो शुरू होती थी तुम्हारी
    चहचहाहटों के साथ और वो शामें,
    जब आकाश आच्छादित होता था तुम्हारे
    घोसलों में लौटने की आतुरता से

    गौरैया दिवस पर बेहद शानदार रचना

+

New Report

Close