घर बंदी
कोई सोचता है की आज पनीर कल गोभी की सब्जी खाऊंगा
कोई सोचता है की कल परिवार का पालन कैसे करूँ
कोई कहता है हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है
और किसी को साफ पानी और साबुन ही मोहिया नही होती
कोई सब्जियों को जमा करने की होड़ में है
किसी को भूखा सोना पढ़ रहा है
इस घर बंदी के मायने अलग है हम सब मे
Nice
Nyc
Thanks
Thanks
Nice
Sahi kha aapne
Thanks
Good
Thanks
बहुत सुन्दर और सटीक रचना
Thanks