*छठ पूजा*
आई आई छठ पूजा है आई,
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की
षष्ठी तिथि को जाए ये मनाई
छठ पूजा की धूम देखो,
चारों ओर है छाई
बच्चों और सुहाग का,
मंगल करती है छठ माई
निर्जला व्रत रखा जाता है,
नदी किनारे होती पूजा
नदी के जल में जाकर,
सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है,
बांस टोकरी में रखते हैं,
गन्ना,ठेकुआ, चावल लड्डू ,केला,नींबू और नारियल
नदी घाट पर एक छोटा सा घर बनाकर
दीप जलाया जाता है
फ़िर जल में खड़े होकर,
फल, मिष्ठान्न चढ़ाकर
छठ मैया को पूजा जाता है,
इस तरह से छठ मैया से
वरदान लिया जाता है
उगते सूरज की पूजा करना,
संसार का विधान है
अस्ताचल सूर्य की आराधना,
ये भारतीयों का निधान है
पहले दिन अस्ताचल सूर्य को
अर्घ्य दिया जाता है,
दूजे दिन फिर उगते सूर्य को
नदी के जल में खड़े होकर
अर्घ्य दिया जाता है
इस तरह से छठ पूजा को
पूर्ण किया जाता है।
*****✍️गीता
बहुत सुंदर
जय हो छठ मैया की
👌👌👌👏👏👏
🙏🙏 जय हो छठ मैया की
अतिसुंदर रचना
सादर धन्यवाद भाई जी, अभिवादन 🙏