जिंदगी एक खूबसूरत अहसास
बीते हुए दिनों को याद करके एक खूबसूरत अहसास होता है I
जिंदगी का ये मोड़ भी बहुत अजीब लगता है I
एक पल में जिंदगी इतने रंग दिखा देती है I
कब क्या हो जाता है समझ नहीं आता है I
बचपन के दिन याद कर के एक मुस्कान आ जाती है चेहरे पर,
पर आगे की सोच कर चिंता आ जाती है चेहरे पर,
लोग कहते हैं जिंदगी एक रेस है तेज नहीं भागोगे पीछे रह जाओगे I
पर असल में जिंदगी एक बार ही जीने को मिलती है I
कल की चिंता में आज खराब करोगे तो जिंदगी कैसे जीयोगे?
अच्छे दिन और बुरे दिन जिंदगी का अहमियत सिखाते हैं,
जिंदगी के आगे ये चिंता बहुत छोटी है,
क्यों न खुश हों कर ये जिंदगी बिताये,
सब परेशानियां भुल कर आगे के रास्ते चले I
एक बार फिर से जिंदगी से मुलाकात कर ले I
जिंदगी एक किताब है जिससे रोज पढ़ना चाहती हूं I
उन खूबसूरत लम्हो को दुबारा जीना चाहती हूं I
इस खूबसूरत एहसास को महसूस करना है I
जिंदगी के इस मोड को भी खुशी से जीना है I
जिंदगी एक खूबसूरत एहसास है I
इस अहसास को मन से जीना है I
हर दिन हर पल खुश रहना है I
जिंदगी से एक बार फिर मुलाकात करनी है I
Responses