जीना सीख लेंगे
जीवन मे हर पल को
खूबसूरत होने की संभावना है…
कब, जब आप आज मे
जीना सीख लेंगे, कल मे नहीं….आज मे
क्योंकि जीवन ही
कुछ क्षणों का एक संग्रह है….
जीवन के अच्छे क्षण
जीवन भर अच्छी यादें बनाते हैं….
इसलिए अपने सभी
उन सुखद क्षणों को संजोएं,
वह बुढ़ापे के लिए
एक अच्छा तकिया बनते हैं,
सबसे खूबसूरत चीजें
पैसे से जुड़ी नहीं होती हैं,
वह यादें और क्षण हैं..
अपने वर्तमान क्षण में जो आनंद यहां है,
उसे गले लगाओ…..
कल नहीं-बस आज मे जियो ।
Responses