जीवन का सच

मुश्किल है आसान नहीं है,
जीना आसाँ काम नहीं है,
जिसको अच्छा समझ रहे थे,
वो अच्छा इंसान नहीं है,
जो वाकई ज्ञानी होता है,
सबको देता ज्ञान नहीं है,
मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे है,
सबका इक भगवान नहीं है,
बिना प्रेम के जीवन बिल्कुल,
ज्यों मुर्दे में जान नहीं है,
सुख में साथ सभी होते है,
दुःख में देते ध्यान नहीं है,
जीवन जीना मुश्किल है पर,
मरना भी आसान नहीं है,
~© शिवांकित तिवारी “शिवा”
वाह क्या बात है