जीवन दायिनी

हे माँ! तू जीवनदायिनी ।
तू है माँ इस जग की माता,
तेरी ममता हर कोई पाता
तुमसे है हमसब का नाता
पुत्र कुपुत्र सुने हैं भव में
पर तू तो है वरदायिनी,
हे माँ! तू जीवनदायिनी ।
तू तो है सौम्यता की मूरत
निष्ठुरता कहाँ तेरी फ़ितरत
करूणा वरसाती तेरी सूरत
तेरी महिमा अंकित थल-नभ में
तू तो है करूणामयी कल्याणी,
हे माँ! तू जीवनदायिनी ।
मानवता की तू निर्मात्री
पर यह कैसा संकट है मात्री
तेरे रहते बिलखे क्यू धात्री
डर एक बैठा हर मानव मन में
पीङ मिटा, हे विघ्नविनाशिनी,
हे माँ! तू जीवनदायिनी ।

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

माँ

मन मन्दिर में जिसकी मूरत उसको दुनिया कहती माँ है माँ ममता की सच्ची मूरत जग में दुख को सहती माँ है ।। पुत्र नही…

Responses

+

New Report

Close