जीवन में सद्कर्म कर सकूँ(हरिगीतिका छन्द)

जीवन में सद्कर्म कर सकूँ, यह शक्ति तू दे मुझे,
झूठ को नित करूँ उजागर, यह शक्ति तू दे मुझे।
गा सकूँ खुले मन से गाने, उल्लास भाव अपना,
हे ईश! मुझे वर देना तुम, देखूँ सच का सपना।
रात को रात दिन को दिन कह, लिख पाऊं सच्चाई,
कुछ करूं न कर पाऊँ बातें, करूं जरा अच्छाई,
निरुत्साहितों को दे पाऊँ, गर उत्साह जरा सा,
तब मेरा जीवन मुझे लगे, सफल व भरा भरा सा।

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

Responses

  1. निरुत्साहितों को दे पाऊँ, गर उत्साह जरा सा,
    तब मेरा जीवन मुझे लगे, सफल व भरा भरा सा
    _____________कवि सतीश जी की बहुत सुंदर छंद बद्ध रचना निरुत्साहितों को उत्साह देने का सुंदर विचार प्रस्तुत करते हुए उम्दा लेखन

  2. जीवन में सद्कर्म कर सकूँ, यह शक्ति तू दे मुझे,
    झूठ को नित करूँ उजागर, यह शक्ति तू दे मुझे।
    गा सकूँ खुले मन से गाने, उल्लास भाव अपना,
    हे ईश! मुझे वर देना तुम, देखूँ सच का सपना।

    सद्कर्म करने और जीवनपथ पर अग्रसर करने को प्रेरित करती पंक्तियां

New Report

Close