जूनून सा इश्क़
टिप टिप बरसी पानी की बूंदे
ऐसी आई लिपटी हुई
खुशी की लहर दौड़ाई उन्होंने
प्यार कम हो गया था जिन रिश्तों में
बरसाती लहर और गरजता आसमान
भर सा गया वोह खंडार सा रेगिस्तान
हवा की महक, वोह बारिश की बूँदें
वही मसकती चाय, जो दिल को छु दे
थोड़ा फरमान यहाँ भी दीजिये
खिड़की की ओर ज़रा अपनी नज़र भी कीजिये
जूनून सा इश्क़ ख़तम होने को है
जैसे सूरज की किरणे निकलने को हैँ
For more: https://medium.com/@just42things/
very nice
Good