तू मेरी है जिंदगी
एक प्यारा सा सपना! है जिंदगी,
तेरी जुल्फों का लटकना !है जिंदगी,
तेरी आंखो का काजल! है जिंदगी,
मैने कहा तू मेरी! है जिंदगी।
तेरे पैरो कि पायल, हैं जिंदगी!
तेरे हांथो का कंगन, है जिंदगी!
तेरा मेरा बंधन ,है जिंदगी!
मैने कहा तू मेरी, है जिंदगी।
तेरा खिलखिलाना, है जिंदगी!
तेरा रूठकर बैंठ जाना,है जिंदगी!
मेरा तुझको मनाना,है जिंदगी!
मैने कहा तू मेरी ,है जिंदगी।
मेरा तुझको पुकारना, है जिंदगी!
तेरा इंतजार कराना,है जिंदगी!
तेरा दौड़कर आना ,है जिंदगी!
मैने कहा तू मेरी ,है जिंदगी।
सुन्दर प्रस्तुति
बहुत सुंदर रचना
धन्यवाद 🙏
Sunder
Really good
Thanks
Thanks
Good
बहुत सुन्दर