तू मेरी है जिंदगी

एक प्यारा सा सपना! है जिंदगी,
तेरी जुल्फों का लटकना !है जिंदगी,
तेरी आंखो का काजल! है जिंदगी,
मैने कहा तू मेरी! है जिंदगी।

तेरे पैरो कि पायल, हैं जिंदगी!
तेरे हांथो का कंगन, है जिंदगी!
तेरा मेरा बंधन ,है जिंदगी!
मैने कहा तू मेरी, है जिंदगी।

तेरा खिलखिलाना, है जिंदगी!
तेरा रूठकर बैंठ जाना,है जिंदगी!
मेरा तुझको मनाना,है जिंदगी!
मैने कहा तू मेरी ,है जिंदगी।

मेरा तुझको पुकारना, है जिंदगी!
तेरा इंतजार कराना,है जिंदगी!
तेरा दौड़कर आना ,है जिंदगी!
मैने कहा तू मेरी ,है जिंदगी।

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

इंतजार के पल – उम्मीद की किरण संजोए इंतजार के पल हर लम्हा याद में गुजारे इंतजार के पल कभी हसाए तो कभी रुला ही डाले मुस्किल से बीतते है, ये इंतजार के पल। बेचैन कर के ही माने, इंतजार के पल सुकून को दूर भगाए ,इंतजार के पल पहेली सा मन में जगह बनाए उलझन में डाल देते , ये इंतजार के पल। विश्वास से रिश्ता बनाते,इंतजार के पल हर वक्त बस है आजमाते ,इंतजार के पल एक उम्र संग बहा ले जाए ख्वाबों का जहां बसाए ,ये इंतजार के पल।

इंतजार के पल – उम्मीद की किरण संजोए इंतजार के पल हर लम्हा याद में गुजारे इंतजार के पल कभी हसाए तो कभी रुला ही…

Responses

New Report

Close