तोहफा वो अनमोल था

तोहफा वो अनमोल था

आज शुकून भी मिल जाता,काश कोई झूठा ही सही पर कोई हमदर्द ही निकल जाता |
इसी चिंता से मेरा मन विकल था,पर उसकी आँखो में इतिहास ना कोई सरल था |
पर उसका होना ही मेरे वजूद का परितय था,
पर ये मेरे दर्द पर मेरा पहला विजय था |
कुछ ही पल मे दूर हो चला सारा शिकवा -गिला था |
ऐसा प्यार भरा तोहफा मुझे पहली बार मिला था |
तोहफा पाकर मै प्रसन्न थी,ना जाने कौन -सी जीती मैने जंग थी |
पर इतना मुझे समझ आ गया था और चारो ओर खुशियाँ ही खुशियाँ छा गया था |
पर मेरी माँ को मेरा तोहफा पाकर इठलाना भा गया था |
तोहफा वो अनमोल था,वक्त के कालचक्र का अजब रोल था |
तोहफा वो अनमोल था |तोहफा वो अनमोल था ||

प्रमाणपत्र

प्रमाणित किया जाता है कि संलग्न कविता जिसका शीर्षक (तोहफा वो अनमोल था ) है, मौलिक व अप्रकाशित है तथा इसे “सावन काव्य प्रतियोगिता 2020) मे सम्मिलित करने हेतु प्रेषित किया जा रहा है और इसे “saavan Refining poetry ” की तमाम शर्ते मान्य है |

Address

Navanita kumari(dentist)
Village +post -chuhari
District-west.champaran
Thana -chanpatiya
State-bihar
Pin-code-845450
Mobile number-9304421634

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

Responses

New Report

Close