थामती रही हौसलों को…
औंधे मुंह जा गिरी मैं।
थामती रही हौसलों को,
फिर भी वह जा फिसली।
तब खत्म हुई जीवन आशा,
संपूर्ण अब जीवन सारा।
जा छिपी में तम शिविर में,
बस अब मिटने की आशा।
बदला कुछ पल भर में ऐसा,
जब प्रकट हुई उज्जवल आशा।
थामा कुछ ऐसे,
उसने मुझको।
ना डरी मैं, ना छुपी मैं।
सामने थी डटी मैं।
फिर पाया मैंने वो साहस,
और हौसलों का साथ।
न थी अकेली मैं,
और न गिरी मैं….
बढ़िया
धन्यवाद सर
सुन्दर अभिव्यक्ति
धन्यवाद मैम
Very nice
Thank you deep sir
बढ़िया
धन्यवाद सर
बहोत ही मोहक मधुर रचना । अति सुंदर भाव
बहुत बहुत धन्यवाद
बहुत बहुत आभार