दुल्हन
ओस के मोतियों जड़ा
एक हर बनाऊ मैं
फलक के सितारों से
तेरी मांग सजाऊंगा मैं ।
काली घटाओं से मांग लूं
तेरी आंखों का काजल
झिलमिलाती लहरों से
बनाऊं तेरी पायल ।
श्वेत चांदनी से बुनकर
पहनाऊं तुझे चुनरी
सागरों के सीपो जड़ी हो
तेरी अंगुलियों की मुंदरी ।
डूबते सूरज की
सिंदूरी शाम से लेकर
एक चुटकी भर दूं
तेरी मांग में ।
प्रकृति के अनमोल गहनों से
सजी फिर उस दुल्हन का
मैं घुंघट उठाऊं
उसी की आंखों में खो जाऊं
उसी की बाहों में सो जाऊं।
वीरेंद्र सेन प्रयागराज
बहुत खूब, सुन्दर
आभार
प्राकृतिक सौंदर्य का अनुपम प्रस्तुतीकरण। बहुत सुंदर रचना।
आभार
Sunder
आभार
सुन्दर
आभार
सुंदर अभिव्यक्ति
आभार
हर-हार
…..
प्रकृति के उपमानों का बहुत ही सुंदर प्रयोग
बेहतरीन रचना,👏👏
आभार