नन्ही-सी परी मेरी लाडली
नन्ही-सी परी मेरी लाडली
अब बड़ी हो गई
बैग लेकर स्कूल पढ़ने जाने लगी
हाथों में कॉपी पेन लेकर
लिखने लगी
अंग्रेजी में कविता सुनाने लगी
आँखों में उसके हैं
अनगिनत सपनें
मेरी आँखों में भी सपने
सजाने लगी
स्कूली परिवेश पहनकर
कितनी सोनी लगती है
अब तो अपनी चोटी खुद
ही बनाने लगी
ए, बी, सी, डी उसकी उंगली
पर रहते हैं
अब तो वह जोड़ने-घटाने लगी..
बहुत सुन्दर कविता प्यारी सी गुड़िया की
मेरी भतीजी के लिए है
Oo That’s nice lovely niece.
Very nice lines
धन्यवाद सर
“नन्ही-सी परी मेरी लाडली
अब बड़ी हो गई
बैग लेकर स्कूल पढ़ने जाने लगी
हाथों में कॉपी पेन लेकर
लिखने लगी”
बहुत सुंदर पंक्तियां
बहुत सुंदर प्रस्तुति
धन्यवाद
अब तो अपनी चोटी खुद
ही बनाने लगी
ए, बी, सी, डी उसकी उंगली
पर रहते हैं
अब तो वह जोड़ने-घटाने लगी..
वाह बहुत सुंदर, लाजवाब अभिव्यक्ति
Thanks
अतिसुंदर चित्रण