परिवार की महत्ता
परिवार है एकता के सूत्र की माला,
जिसमें हर सदस्य समाया है,
जीवन रूपी नैया को,
रंग बिरंगे रंगों से सजाया है,
परिवार है हमारा रक्षा कवच,
जिसने ढाल बनकर,
हमारा अस्तित्व बचाया है,
बिखरे ना कोई परिवार,
बस यही कामना करती हूं,
भाईचारे और सौहार्द का दीप जले परिवारों में,
ईश्वर से मैं यही प्रार्थना करती हूं।।
भाईचारे और सौहार्द का दीप जले
परिवारों में
बहुत सुंदर प्रस्तुति
सुंदर अभिव्यक्ति
सुंदर पारिवारिक रचना
वेरी नाइस