“पिता है जीवन का आधार”
पिता है जीवन का आधार
पिता से है यह जीवन संसार
पिता है मेरे मन का कोना
पिता प्रेम ना मुझको खोना
पिता मुझको खूब पढ़ाया
बेटो से ज्यादा सम्मान दिलाया
मेरी आँख में जब भी आँसू आते
पापा धरती जोर हिलाते
जो भी कहती मुझे दिलाते
उंगली पकड़ संसार घुमाते
पापा को करती मैं माँ से ज्यादा प्यार
उन्होंने किया है मेरा हर सपना साकार
पिता पर लिखी गई बहुत ही सुन्दर रचना ।
🙏🙏🙏🙏👏👏👏
अतिसुंदर भाव