पूरा जरूर पढ़े
पूरा जरूर पढ़े,
मैं विकास कुमार, मोबाल सैमसंग जेड 2 , जिसमें सावन ऐप काम नहीं करता, हम अभी LAPTOP से लिख रहे हैं ।
हम समूह में एक्टिप नहीं रह पाते, क्योंकि LAPTOP तो हर वक्त हाथ में रखकर चलाया नहीं जा सकता ।
सच जो आप सभी लोगों के लिए जानना जरूरी चाहिए ।
मैं बिहार का हूँ, जिला मुजफ्फरपुर, थाना कटरा, घर मोहनपुर , प्रसिद्ध स्थान — चामुण्डा मंदिर ।
योग्यता … बारहवीूं उत्तीर्ण ( वाणिज्य )
जीवन में मिला — सत्संग ( श्री रामचरितमानस के मर्मज्ञ के साथ बैठना– बुर्जूगों की उम्र — 75,65, वाले लोगों के साथः)
अब जीवन में उनके साथ नहीं रहने का दुख ।।
क्या-क्या पढ़ा है –
कौटिल्य अर्थशास्त्र, चाणक्यनीति, चाणक्यसूत्र, ( श्रीरामचरितमानस का स्वाध्याय निरन्तर )
हमारी उक्ति —
ब्रह्मचर्य के अभाव में हो रहा युवाओं का पतन
अब कौन-सी शिक्षा देती व्यवस्था कि बलात्कार कर रहे हैं लोग ।
आपका छोटा भाई, शिष्य, सुत, (उम्र — 22)
नाम विकास कुमार
पिता श्री भोला कमती
माता श्री फूल कुमारी देवी
घर मोहनपुर ।।
टाइपिंग मिस
बारहवीं होगा ।
जय श्री सीताराम
मेरे मालिक मेरा दोष माफ करना
हम है तेरी संतान , मुझसे प्यार करना ।। (गीतांश)
विकास कुमार
Saavan.in पर जाकर कविता लिखें ऐप की आवश्यकता नहीं है, Google पर जाए