प्रातः की सुंदर बेला में
प्रातः की सुंदर बेला में
सबसे पहले ईश्वर को
धन्यवाद करना है जिसने
नया सवेरा दिखलाया ।
फिर माता व पिता के चरणों
को छूकर प्रणाम करें,
जिन्होंने जीवन देकर के
यह संसार हमें दिखलाया ।
फिर गुरुजन को नमन करें
जिन्होंने ने अज्ञान तिमिर को
दूर किया है, आंखें खोली
उन्नति का पथ दिखलाया।
प्रातः की सुंदर बेला में
सबसे पहले ईश्वर को
धन्यवाद करना है जिसने
नया सवेरा दिखलाया ।
Sunder soch
सादर धन्यवाद जी
सुन्दर
सादर धन्यवाद जी
सुन्दर प्रस्तुति
सुन्दर टिप्पणी हेतु आपका हार्दिक आभार
सुंदर विचार
आपको बहुत बहुत धन्यवाद जी
बहुत ही सुन्दर
धन्यवाद जी