प्रेम का पहला खत

नाराज न होना खत को पढ़कर, न जानू मैं खत को लिखना।
बस आपके खातिर लिख डाला, यूॅ न हँस देना खत को पढ़कर।
कुछ शब्द चुनिंदा लिये हुए, कुछ खुशबु फूलो की लेकर यह कलम तुम्हारी तारीफों के गुण लिखती है हल्के-हल्के।
मैं सावन वाला गीत लिखूॅ या बरसात का कोई राग लिखूॅ इस कलम प्रज्जवलित ताकत से मैं प्रेम प्रदर्शी राग लिखूं। नाराज न होना खत को पढ़कर, न जानू मैं खत को लिखना।
बस आपके खातिर लिख डाला, यूॅ न हँस देना खत को पढ़कर।
मन मैं उमंग और तरंग लिये लिखता हूॅ खत मैं तुम्हे प्रिये, जो पढ़ते-पढ़ते इस खत को मेरी सूरत इसमें आ जाये, तो अपनी कोमल पलकों से
मुझको आँखों मैं भर लेना
मुझको आँखों मैं भर लेना

Related Articles

तिरंगे का मान

लेखनी को पुष्प चढ़ाकर भाव ह्रदय से सजाकर ज्ञान का भंडार भरकर प्रेम – अश्रु के साज से आज कुछ ऐसा लिखूॅ गीता लिखूॅ कुरान…

Responses

+

New Report

Close