प्रेम की राखी भेज रही है
यह जो रोग फैला है
यह मानवता के लिए
भारी संकट है,
जूझ रही है मानव जाति
इस कठिनाई से,
डॉक्टर, नर्स, फार्मेसिस्ट
और लैब टैक्नीशियन
जुटे हैं पूरी सिद्दत से
पीड़ितों की सेवा में,
वे भी हकदार हैं राखी के,
रक्षा कर रहे हैं जीवन की
उन्हें भी
यह मानव जाति
रक्षाबंधन पर
अपने दिल की भावनाओं से
प्रेम की राखी भेज रही है .
सलामी भेज रही है,
बेहतरीन भाव
सादर धन्यवाद
सुंदर भावनाएं
बहुत धन्यवाद
👏👏
🙏
Bahut khoob
Thanks