बात बतानी है
कुछ बात बतानी है कुछ बात छुपानी है,
लोगों को हर रोज नई कहानी सुनानी है,
बा मुश्किल ही सही करनी मनमानी है,
न दो कहनी किसीकी न चार लगानी है,
चुप नहीं रहना कुछ पल की जवानी है,
यूँहीं गुज़रने न दो ये तुम्हें ही बनानी है,
एहसासों के पन्नों में न पहचान दबानी है,
राही आग नहीं कलम पानी पे चलानी है।।
राही अंजाना
खूब
धन्यवाद
वाह
धन्यवाद
good
धन्यवाद
Nice
धन्यवाद
Nice
धन्यवाद
Wah bhai
धन्यवाद
बहुत खूब
धन्यवाद
Nice