“बाबा दादी का सहारा”
क्या पाना और क्या खोना
मैंने तो बस खोया है
मां का प्यार बाप का प्यार
सब कुछ मैंने खोया है
बाबा दादी का सहारा
सर से जबसे छूटा है
बुरे बुरे ही मंजर देखे
सकारात्मक कुछ ना पाया है
मुझे तुम क्या ताने मारोगे
मैंने तो बस खोया है।।
अतिसुंदर भाव
धन्यवाद