*बेटी का विश्वास*
बेटी और पिता सैर पर जा रहे थे
मधुर संगीत था कोई गीत
गा रहे थे..
होंठों पर दोनों के तसल्ली भरी मुस्कान थी,
बेटी अपने पापा की जान थी..
सैर करते समय एक रास्ते में पुल आया
पिता ने बेटी को प्यार से समझाया
मेरा हाथ पकड़ लो बेटी पुल है
और नीचे गहरी नदी,
बेटी ने कहा नहीं पापा
मैं आपका हाथ नहीं पकड़ूंगी,
आप ही मेरा हाथ पकड़ लो
पिता हँस पड़े और कहने लगे
उसमें क्या अन्तर है ?
चाहे मैं तुम्हारा हाथ पकड़ लूं
चाहें तुम मेरा पकड़ लो…
बेटी ने कहा अन्तर है पापा !
कोई बात हुई तो मैं आपका हाथ छोंड़ भी सकती हूँ,
पर आप चाहे कुछ भी हो जाए
मेरा हाथ नहीं छोंड़ोगे…
लगातार अपडेट रहने के लिए सावन से फ़ेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम, पिन्टरेस्ट पर जुड़े|
यदि आपको सावन पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें हमारे फ़ेसबुक पेज पर सूचित करें|
Geeta kumari - December 31, 2020, 11:53 pm
वाह, बहुत सुंदर ।यही तो है माता या पिता अपनी संतान को कभी मुसीबत में नहीं छोड़ेंगे इस बात को बताती हुई प्रज्ञा जी की सुन्दर रचना
Pragya Shukla - January 1, 2021, 12:23 am
जी बिल्कुल धन्यवाद दी
Pt, vinay shastri 'vinaychand' - January 1, 2021, 7:41 pm
अतिसुंदर भाव
vivek singhal - January 1, 2021, 8:44 pm
बहुत खूब